धनबाद:ईश्वर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जगजीवन नगर, धनबाद में आगामी 27 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जांच के बाद लोगों को नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा।ये जानकारी बुधवार को जगजीवन नगर में ट्रस्ट के सदस्यों ने दी।समिति के न्यूरोथेरेपिस्ट चिकित्सक डा.रवि शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह ग्यारह से तीन बजे तक किया जाएगा। कहा कि शिविर का गर्दन दर्द,कमर दर्द, सियाटिका,कंधा दर्द, कोहनी दर्द,कलाई दर्द, घुटना दर्द,डाइबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि दर्द में उपचार के बारे में बताया जाएगा एवं मर्ज के अनुसार नि:शुल्क दवा दिया जाएगा।मौके पर डा. एस.एन. शर्मा,डा.मंतोष आदि मौजूद थे।
DHANBAD : ईश्वर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का 27 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
