Tuesday, September 17, 2024
HomeधनबादDHANBAD | उपायुक्त ने की बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा

DHANBAD | उपायुक्त ने की बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में विद्युत विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन, हेल्थ सब सेंटर व सरकारी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अभियंताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए अब तक कितने सरकारी विद्यालय पंचायत भवन आंगनबाड़ी हेल्थ सब सेंटर में विद्युत के कनेक्शन हो चुके हैं और कितने बाकी हैं इसकी जानकारी ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी समस्याओं का निपटारा कर लें तथा बिजली आपूर्ति एवं स्लोड शेडिंग संबंधित समस्याओं को दुरुस्त करें। इस दौरान उन्होंने सभी विद्युत डिवीजन के पदाधिकारी को ई-समाधान में आ रहे शिकायतों को स-समय निपटने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जितने भी मामले आम जनता से जुड़े ई-समाधान पर आते हैं उसे प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें। जहां भी जर्जर पोल एवं तार से संबंधित शिकायत आती है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करें. उपायुक्त ने कहा कि बिजली लोगों की बुनियादी जरूरत है। किसी प्रकार की फॉल्ट की शिकायत मिलने पर विभाग त्वरित रिस्पांस कर समस्या दूर करने का प्रयास करे। इसके लिए संबंधित लोगों के फ़ोन नंबर जारी कर लोगों की समस्याओं को सुनकर निपटारा करें। साथ ही उन्होंने लंबे समय तक एवरेज बिलिंग रखने वाले उपभोक्ताओं पर निगरानी रखने, बिलिंग कार्य क्षमता को बढ़ाकर नुकसान को कम करने, एनर्जी अकाउंटिंग का आकलन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति, लोड शेडिंग, पावर सबस्टेशन की संख्या, ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप, टेक्निकल व कमर्शियल लॉस की स्थिति, एचटी व एलटी कनेक्शन की संख्या, डोमेस्टिक व कमर्शियल कनेक्शन की संख्या, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, ब्रेक डाउन होने पर लाइन रीस्टोर करने की अवधि, मासिक बिलिंग की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023