DHANBAD | 29 सितंबर 2023 को मनाए जाने वाले विश्व हृदय दिवस को लेकर इमेजिका हेल्थ स्कैन मे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर मेजर चंदन आईएमए प्रेसिडेंट, डॉक्टर यू एस प्रसाद रोटरी क्लब के अध्यक्ष , इमेजिका हेल्थ स्कैन के निदेशक डॉक्टर एम के झा , डॉक्टर एस के झा , डॉ सुमित अग्रवाल, अनिल शर्मा उपस्थित थे। आईएमए के प्रेसिडेंट मेजर चंदन ने बताया कि,इमेजिका हेल्थ स्कैन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रोटरी क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हृदय दिवस मनाया जा रहा है जिसमें धनबाद के उपायुक्त हरी झंडी दिखाकर रन फॉर हार्ट को रवाना करेंगे । डॉ यूएस प्रसाद ने बताया कि ‘रन फॉर हार्ट’ वॉक और जॉग कार्यक्रम का आयोजन 29.09.2023 को सुबह 07:00 बजे रणधीर वर्मा चौक से सिटी सेंटर तक वॉक का कार्यक्रम आयोजन किया गया है जिसमें धनबाद शहर के प्रमुख डॉक्टर, आईएमए और रोटरी के सदस्य व अन्य 200 से 300 लोग उपस्थित रहेंगे। डॉ एमके झा ने बताया इस वर्ष का थीम है “यूज हार्ट एंड नो हार्ट,” मतलब अपने हृदय का व्यवहार करें और अपने हृदय को जाने जिसके तहत इसी थीम के तहत इस वर्ष का विश्व हृदय दिवस पर “रन फॉर हार्ट” का आयोजन किया जा रहा हैं। अपने दिल को स्वस्थ रखें, इसके लिए इमेजिका हेल्थ स्कैन द्वारा 29.09.2023 से 28.10.2023 तक धनबाद के निवासियों के लिए हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। ह्रदय से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए अपने दिल की देखभाल कैसे करें, इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को जानकारी भी देंगे।
Related Posts
DHANBAD | प्रवीण राय हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
दो देसी कट्टा व बाइक के साथ छह आरोपी गिरफ्तार Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel…
17वीं पुण्यतिथि पर याद किए योगेश्वर प्रसाद योगेश, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा-सादगी, शालीनता व ईमानदारी की मिसाल थे योगेश्वर प्रसाद योगेश: अनुपमा सिंह
धनबाद। शुक्रवार 31 मई को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के पूर्व सदस्य, पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय योगेश्वर प्रसाद योगेश…
धूं-धूंकर जल उठी कृषि बाजार में खड़ी 8 गाडि़यां,तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
400 से भी ज्यादा दुकाने है और थाना द्वारा जब्त 5 दर्ज़न से ज्यादा गाड़िया इसी कैंपस मे खड़ी कीगयी है। जिसमे तीन डीज़ल से भरे टैंकर भी वहीं लगा हुआ है। यदि आग इन टैंकर में लगती तो बड़ी घटना घट सकती थी।