धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव के लिए समिति ने जारी की गाइडलाइन

धनबाद : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कुल 89 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आगामी 8 जून को 2086 अधिवक्ता मतदाता करेंगे. झारखंड बार काउंसिल द्वारा मनोनीत चुनाव समिति ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. चुनाव समिति के सदस्य एचसी मल्लिक, देवी शरण सिन्हा व अरुण तिवारी ने बताया कि धनबाद बार एसोसिएशन में 16 पदों पर चुनाव कराया जाना है. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष हो, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान का समय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है. मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी. मतदान के लिए अधिवक्ताओं को यूनिफार्म मे आना होगा तथा बार एसोसिएशन अथवा बार कांउसिल द्वारा जारी मूल परिचय पत्र या आधार कार्ड दिखाना आवश्यक होगा. चुनाव पदाधिकरियों ने बताया कि कतार में लगे मतदाताओं को अपने पक्ष मे मतदान की अपील करना प्रतिबंधित होगा. मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को अपना मोबाइल फोन बंद रखना होगा. यदि कोई मतदान प्रक्रिया को रिकार्ड करने का प्रयास करेगा तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मतदान एवं मतगणना केंद्र अथवा बार एसोसिएशन परिसर में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने बताया कि महिला, वरिष्ठ अथवा दिव्यांग अधिवक्ताओं के लिए अलग कतार की व्यवस्था होगी . चुनाव पदाधिकारियों के अनुसार मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा भोजन की व्यवस्था की जाती थी, परंतु निष्पक्ष चुनाव को लेकर कतारबद्ध मतदाताओं के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, पानी आदि की व्यवस्था चुनाव समिति करेगी. मतदान के बाद सभी मतदाताओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था भी पहली बार चुनाव समिति ही करेगी. कोई भी प्रत्याशी मतदान केंद्र के अंदर नहीं रहेगा मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी के दो एजेंट ही रहेंगे. मतदान व मतगणना के कार्य में सहयोग करने वाले वॉलिंटियर एक बार केंद्र में प्रवेश करने के बाद बेहद जरूरी कार्य के लिए ही चुनाव पदाधिकारी की अनुमति से बाहर निकल पाएंगे. मतदान के लिए 20 बूथ बनाए जाएंगे. मतगणना 9 जून को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp