Mahuda : महुदा के भाटडीह धौड़ा में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी महेश राय (47 वर्ष) ने गुरुवार को अपने क्वार्टर परिसर स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई. जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ दिया गया. आंगन में पहुंचने पर सभी के होश उड़ गए. महेश राय पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. महेश राय के घर में पत्नी के अलावा चार पुत्र व पांच बेटियां हैं. घटना की सूचना पाकर भाटडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि आदर कुमार मिश्रा, विद्या प्रकाश पाण्डेय व अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया
Related Posts
अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त से वार्ता
ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत में फ़ुटपाथ विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने और पथ विक्रय गतिविधियों को विनियमित करने के लिए पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम लागू किया था। यह अधिनियम शहरी गरीबी कम करने के लिए स्व-रोज़गार का एक ज़रिया उपलब्ध कराने के साथ-साथ पथ विक्रय गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी है।
केंद्र सरकार ने राजनीतिक साजिश का शिकार होकर आदिवासी मुख्यमंत्री को भिजवाया था जेल:एके झा
धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने कहा कि हम उच्च न्यायालय झारखंड का सम्मान करते हैं।…
तेतुलमारी में डकैती से दहशत: सेवानिवृत कोलकर्मी के घर पर अपराधियों ने बोला धावा, महिला पर पिस्टल तान 1 लाख नकद और 10 लाख के गहने लूटे
तीन अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे एक लाख रुपए नकद के अलावा 10 लाख
बिखरे सामान देखकर रोती महिला रुपये के सोने व चांदी के जेवरात लूटकर चलते बने। विरोध करने पर अपराधियों ने मनी महतो के साथ मारपीट भी की। घटना के करीब दो घंटे के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की।