Mahuda : महुदा के भाटडीह धौड़ा में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी महेश राय (47 वर्ष) ने गुरुवार को अपने क्वार्टर परिसर स्थित अमरूद के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई. जब काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उसे तोड़ दिया गया. आंगन में पहुंचने पर सभी के होश उड़ गए. महेश राय पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहा था. उसकी मौत हो चुकी थी. महेश राय के घर में पत्नी के अलावा चार पुत्र व पांच बेटियां हैं. घटना की सूचना पाकर भाटडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि आदर कुमार मिश्रा, विद्या प्रकाश पाण्डेय व अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया
Related Posts
चिरकुंडा में बस के धक्के से छात्रा की मौत, विरोध में 6 घंटे तक सड़क जाम
धनबाद : चिरकुंडा राणी सती मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बस की चपेट में आकर छात्रा प्रिया कुमारी (15…
ICAR के शताब्दी समारोह | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम आएंगी रांची, ICAR के शताब्दी समारोह में लेंगी हिस्सा
ICAR के शताब्दी समारोह | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम आएंगी रांची, ICAR के शताब्दी समारोह में लेंगी हिस्सा राष्ट्रपति…
अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त से वार्ता
ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत में फ़ुटपाथ विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने और पथ विक्रय गतिविधियों को विनियमित करने के लिए पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम लागू किया था। यह अधिनियम शहरी गरीबी कम करने के लिए स्व-रोज़गार का एक ज़रिया उपलब्ध कराने के साथ-साथ पथ विक्रय गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी है।