Tetulmari : कतरास-धनबाद एक लेन सड़क पर तेतुलमारी शक्ति चौक के समीप गुरुवार की सुबह स्कूटी से गिरकर कर एक महिला की मौत हो गई. बताया गया कि रामाकुंडा निवासी भूषण रजक अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर धनबाद से रामाकुंडा लौट रहे थे. जैसे ही वह शक्ति चौक पर पहुंचे, स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी पत्नी अचानक गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल बगल के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जाहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
धनबाद : तेतुलमारी में स्कूटी से गिरकर महिला की मौत
