धूं-धूंकर जल उठी कृषि बाजार में खड़ी 8 गाडि़यां,तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

धनबाद: बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर वहाँ खड़ी 8 गाड़िया जल कर खाक हो गयी। सभी गाड़िया बरवाअड्डा थाना के द्वारा जब्त की गयी थी। जैसे ही आग लगी कृषि बाजार समिति के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियों ने घंटो मसाकत के बाद आग पर कबू पाया जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गयी। बता दे जहाँ आगजनी की घटना घटी, वहां 400 से भी ज्यादा दुकाने है और थाना द्वारा जब्त 5 दर्ज़न से ज्यादा गाड़िया इसी कैंपस मे खड़ी की गयी है। जिसमे तीन डीज़ल से भरे टैंकर भी वहीं लगा हुआ है। यदि आग इन टैंकर में लगती तो बड़ी घटना घट सकती थी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कृषि बाजार समिति परिसर में ही बनते हैं स्ट्रांग रूम

चुनाव चुनाव के समय कृषि बाजार समिति परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाए जाते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी यहां स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में साफ-सफाई की जा रही थी और सफाई के बाद उसमें आग लगा दी गयी. रविवार को मौसम में बदलाव के कारण तेज हवाएं चल रही थीं. इस दौरान आग की लपटें बरवाअड्डा थाने द्वारा सीज कर रखी गयी गाड़ियों तक पहुंच गयीं. देखते ही देखते वाहनों में आग लग गयी. कार समेत आठ गाड़ियां जलकर राख हो गयीं.