बाघमारा। बाघमारा प्रखंड के दिव्यांगो की एक प्रतिनिधिमंडल टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को एक ज्ञापन सौपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं दिव्यांगों को नहीं मिल पा रही है। विधायक मथुरा प्रसाद महतो दिव्यांगों की हर बातों को गंभीरता से सुना। मथुरा प्रसाद महतो ने कहा आप लोगों की मांगें जायज़ है आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस पर समुचित पहल की जायेगी। मथुरा प्रसाद महतो के साथ दिव्यांग प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से सुने जाने और सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया।
Related Posts
BAGHMARA : सबका दिल मोहा ‘एक मुट्ठी चावल’ का पैगाम, जनशक्ति संपर्क अभियान के दूसरे दिन उमड़ा लोगों का प्यार
बुजूर्ग भी सूरज महतो के गांव में आगमन से काफी खुश दिख रहे हैं। दौरे के दौरान कई घरों के बाहर खाट पर बुजूर्ग बैठे पाए गए। सूरज महतो ने इन बुर्जूगों से झुककर आशीर्वाद लिया। सभी ने सिरपर हांथ रखकर ‘विजय भव:’ का आशीर्वाद दिया। इन बुर्जूगों के चेहरे पर सुकून देने वाली खुशी और तनम्यता देखी जा रही थी।
दहशत फैलाने की कोशिश || खरखरी के पोल्ट्री फार्म में फैंका गया बम || दहशत में ग्रामीण || घटना स्थल से पुलिस को मिला जिंदा बम
दहशत फैलाने की कोशिश || घटना के पीछे बताई जा रही है पुरानी रंजिश, धर्माबांध बस्ती के युवक पर लगाया…
BAGHMARA : संपर्क अभियान के आठवें दिन बाघमारा के हाथूडीह पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष का कारवां
श्री महतो ने बताया कि पंचायत के बचे हुए सभी गांवों का उन्होंने दौरा किया। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इसपर सभी लोगों ने भरपूर साथ देने का वादा किया। इस बीच गांववासियों ने अपने यहां की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। श्री महतो ने कहा कि दौरा करने से पता चल रहा है कि गांवों में अभी भी विकास की किरणें नहीं पहुंची है।