बाघमारा : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा गुरुवार को खानूडीह स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षित तरीके से ट्रेनों के आवागमन व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में वे बीसीसीएल एरिया वन, ब्लॉक टू के बेनीडीह मेन तथा केकेसी लिंक रेल्वे साइडिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। रेलवे साइडिंग ने निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर गिरे हुए कोयला व डस्ट को देख नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद बीसीसीएल अधिकारियो को रैक लोडिंग के उपरांत ट्रैक की सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोयला व डस्ट रहने से ट्रेनों की गति प्रभावित तो होती ही है साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साइडिंग पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा की रेलवे लाइन पर किसी प्रकार से कोई बाधा उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान बाघमारा नागरिक समिति के सदस्यों तथा गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, गौतम गोप, सुरेश साव, भाष्कर सेन गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने पूर्व की मांगों को दोहराते हुए जीएम को मांग पत्र सौंपा। मौके पर कई अधिकारीगण तथा आरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
Related Posts
BAGHMARA | हरिणा में विराट कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BAGHMARA | बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के द्वारा…
BAGHMARA | बाघमारा की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, इसे दूर करना मेरी प्राथमिकता:सूरज महतो
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल…
BAGHMARA : 14 वें दिन महुदा एवं दरिदा पंचायत पहुंचा जनशक्ति दल का कारवां
इस दौरान सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाघमारा कि जनता खुश मन से बतौर आशीर्वाद एक मुट्ठी चावल दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी जनसंपर्क अभियान में चल रहे हैं।