Sunday, September 8, 2024
Homeबाघमारादक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने किया खानुडीह स्टेशन का...

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने किया खानुडीह स्टेशन का निरीक्षण, रेलवे ट्रैक पर गिरे कोयला व डस्ट की सफाई कराने का बीसीसीएल अधिकारियों को दिया निर्देश

बाघमारा : दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा गुरुवार को खानूडीह स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षित तरीके से ट्रेनों के आवागमन व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस क्रम में वे बीसीसीएल एरिया वन, ब्लॉक टू के बेनीडीह मेन तथा केकेसी लिंक रेल्वे साइडिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। रेलवे साइडिंग ने निरीक्षण के दौरान ट्रैक पर गिरे हुए कोयला व डस्ट को देख नाराजगी जाहिर करते हुए वहां मौजूद बीसीसीएल अधिकारियो को रैक लोडिंग के उपरांत ट्रैक की सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोयला व डस्ट रहने से ट्रेनों की गति प्रभावित तो होती ही है साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साइडिंग पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा की रेलवे लाइन पर किसी प्रकार से कोई बाधा उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान बाघमारा नागरिक समिति के सदस्यों तथा गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा, गौतम गोप, सुरेश साव, भाष्कर सेन गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने पूर्व की मांगों को दोहराते हुए जीएम को मांग पत्र सौंपा। मौके पर कई अधिकारीगण तथा आरपीएफ के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023