
अफगानिस्तान में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक भूकंप के झटके अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में यह कंपन महसूस की गई है. भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किोलमीटर की गहराई पर था. बता दें कि बीते शनिवार को ही अफगानिस्तान में बड़े स्तर पर भूकंप आने के चलते जानमान का नुकसान हुआ था. शनिवार को भी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप के तेज झटके लगे थे. जिसमें 2000 लोगों की मौत हो गई. (VIRAL NEWS)