धनबाद। आखिरकार धनबाद में एयरपोर्ट की मांग चुनाव नजदीक आते ही पूरी हो ही गई। एक महीने के अंदर एयरपोर्ट बन जाएगा। विदेशी तकनीक से कम से कम समय में निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति सभी स्तर पर मिल चुकी है। (वायरल खबर)
Election Impact: एक महीने में बनकर तैयार होगा धनबाद एयरपोर्ट, फ्लाईओवर का काम भी होगा शुरू
