गोविंदपुर: एनजीटी के रोक के बावजूद धनबाद जिले के विभिन्न जगहों से अवैध बालू का कारोबार फल फूल रहा है। इसी क्रम में बालू के अवैध कारोबार को रोकने छापेमारी जारी है। सुबह सहराज के समीप गोबिंदपुर पुलिस ने पांच बालू लदे वाहनों को जब्त किया है। इनमें चार ट्रैक्टर है एवम और एक वाहन शामिल है।आपको बता दें कि एनजीटी के रोक के बावजूद प्रत्येक रोज सिजूआ एवं बेजड़ा घाट में अवैध बालू का बाजार रौशन होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है फिर भी बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है? सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे में भी हो रहा है अवैध बालू का करोबार।
गोविंदपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे पांच वाहनों को किया जब्त, एनजीटी के रोक के बावजूद धनबाद जिले के विभिन्न जगहों से हो रहा है अवैध बालू का कारोबार
