गुमला: वाकई यह आश्चर्यजनक है कि रायडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को 7वीं कक्षा की एक छात्रा को तीन अलग-अलग कक्षाओं की तीन छात्राओं ने दुपट्टा के सहारे गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की। फिलहाल पीड़ित छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला मे भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। छात्रा की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर इस घटना के बाद छात्रा के परिजन व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। पूरा मामला शनिवार सुबह 11:30 बजे दिन का है। आरोप है कि तीनो छात्राएं मिलकर पीड़ित छात्रा को क्लास रूम से बुलाकर छात्रावास लेकर गई और छात्रा के गला मे दुपट्टा का गांठ लगाकर गलाघोंट रही थी। वही पीड़िता छात्रा की आवाज सुनकर छात्रावास की महिला गार्ड वहां पहुंची और पीड़िता छात्रा के गले से दुपट्टा हटाई और इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायडीह भेजा गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल मे एडमिट किया गया। गला घोंटने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बीच जिला शिक्षा अधीक्षक व एडीपीओ गुमला के निर्देशानुसार आरोपी तीनो छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनके अभिभावक को बुलाकर घर भेज दिया गया।
Related Posts
BAGHMARA : जनसंपर्क अभियान का 17 वां दिन जनशक्ति दल का कारवां पहुंच बाघमारा विधानसभा के छत्रुटांड, आशीर्वाद के लिए उठने लगे हैं लोगों के हांथ
श्री महतो की कठिन परिश्रम और उनकी जीवटता के सामने अब सभी बधाएं दूर होने लगी है। श्री महतो के इरादों को देखते हुए लोगों के हांथ खुद ब खुद आशीर्वाद के लिए उठने लगे हैं। आज श्री महतो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के छत्रुटांड पंचायत पहुंचा। श्री महतो के अभियान की चर्चाएं वहां पहले से थी। लिहाजा सैंकड़ों युवा भी उनके कारवां में शामिल होकर श्री महतो की हौसला अफजाई की। श्री महतो दसतक देते उससे पहले लोग दरवाजे पर खड़े मिलते। वे श्री महतो के सिर पर हांथ रखकर आशीर्वाद देते और कहते विजयी भव: ।
सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर मढ़ा एक और घोटाले का आरोप, हेमंत से की शिकायत
आश्चर्य है कि मंत्रिपरिषद द्वारा पारित संकल्प के आधार पर JMHIDPCL द्वारा प्रकाशित निविदा द्वारा चयनित आउटसोर्सिंग कम्पनी का पैनल मंत्री ने स्वयं रद्द कर दिया और मंत्रिपरिषद को सूचित किये बिना अपने स्तर पर ही उन्होंने विज्ञापन निकालकर एजेंसी नियुक्त करने का निर्देश सिविल सर्जन और अस्पताल के अधीक्षकों को दे दिया.
ICAR के शताब्दी समारोह | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम आएंगी रांची, ICAR के शताब्दी समारोह में लेंगी हिस्सा
ICAR के शताब्दी समारोह | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम आएंगी रांची, ICAR के शताब्दी समारोह में लेंगी हिस्सा राष्ट्रपति…