हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा सड़क पर, भूख हड़ताल का किया ऐलान

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है. इसी के तहत आज यानी 15 फरवरी को राजभवन के समक्ष भूख हड़ताल किया जाएगा. भूख हड़ताल का यह सिलसिला अलग-अलग जगह पर 15 से 20 फरवरी तक जारी रहेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा की इस प्रदर्शन के साथ ही राज्य में सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गयी.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया भूख हड़ताल का ऐलान

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज से भूख हड़ताल की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है. झामुमो नेता मुश्ताक आलम ने बताया कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है. इसका विरोध भूख हड़ताल पर रहकर किया जाएगा. और यह विरोध सिर्फ भूख हड़ताल तक नहीं रुकेगा बल्कि आने वाले दिनों में एक व्यापक विरोध की रणनीति भी तैयार की जा चुकी है. झामुमो ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के इशारे पर सिर्फ इसीलिए हेमंत सोरेन पर कार्रवाई की जा रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हेमंत सोरेन के व्यक्तित्व से डर गई है और उन्हें लगता है कि अगर हेमंत सोरेन पर शिकंजा नहीं कसा गया तो 2024 में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *