
KATRAS | कांग्रेस के जिला महामंत्री सह प्रवक्ता जावेद रजा ने कहा कि धनबाद कोयलांचल में कोयला चोरी उफान पर है, जिसके लिए केंद्र सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि कोयला बीसीसीएल की है और जिसकी सुरक्षा के लिए करोड़ो खर्च कर सीआईएसएफ को रखा है. लेकिन कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस के लिए भाजपा की केंद्र सरकार सीधे तौर पर दोषी है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब बीसीसीएल और सीआईएसएफ केंद्र के कंट्रोल मे हैं तो ये दोनों तंत्र फेल क्यू है. क्योंकि भाजपा चुनाव में पानी जैसा पैसा बहाने के लिए कोयला चोरी को छुट दी है. साथ ही इसके लिए राज्य की हेमंत सरकार को बदनाम करना चाहती है. श्री रजा ने कहा कि जिला अध्यक्षसंतोष सिंह के लोकप्रियता से कोयला चोरों को संरक्षण देने वाले घबरा गए हैं.
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें