International Women’s Day : समर्पण और मेहनत से महिला जमीन से शिखर पर जा सकती है – डॉ शिवानी झाभारतीय संस्कृति में नारी को देवी का स्वरुप माना गया है और आज की नारी घर की जिम्मेदारियों से लेकर हर क्षेत्र में देश की प्रगति में योगदान दे रही है, आज हम देख रहें हैं कि देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति हमारी महिला हैं, झारखण्ड विधानसभा में 12 महिला और लोकसभा में 74 महिला सांसद अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है इसके अलावे देश की कई महत्वपूर्ण पद को आज महिला सुशोभित कर रही है, यह हम सबो के लिए गर्व की बात है।
आज के इस अवसर पर मैं उन सभी महिलाओं को सन्देश देना चाहती हूँ कि आपकी रूचि जिस क्षेत्र में हो बेहिचक आप उस क्षेत्र को चुने बाधाएं आएगी पर निडर होकर उसका सामना करें मैंने भी जब इस क्षेत्र को चुना था तो कई बाधाएं आई थी पर उसका निराकण भी होता चला गया। आज 40 वर्ष से चिकित्सा के क्षेत्र में हूँ, हजारों सूनी माँ के गोद में किलकारी भरने का मौका मिला है आज जब दूसरी और तीसरी पीढ़ी की महिलाएं आती है और कहती है मेरा भी जन्म आपके हाथों से हुआ था मन प्रफुल्लित हो जाता है और उस समय लगता है कि मैंने सही रास्ता चुना था।
आज इस विशेष दिन महिला दिवस के अवसर पर हम उन सभी महिलाओं को सलाम करती हूँ जिन्होंने अपने साहस, समर्पण और मेहनत से समाज में एक मिसाल कायम की है।
डॉ शिवानी झा, श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास