झरिया। बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के स्कूल में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। सर्व प्रथम शिविर का विधिवत उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, जिला सहकारिता पदाधिकारी रूमा झा, वीडीओ राम प्रवेश कुमार, मुखिया संजय गोराई, 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, पंचायत समिति सदस्य दीपाली कुमारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में सभी विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिसमे बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं पुरुषों ने अपना अपना फॉर्म को भरा। जिसमें मुख्य रूप से अबुआ आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, उद्योग विभाग, सावित्री बाई फुले किशोरी योजना, मातृ योजना, राजस्व विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सर्वजन पेंशन योजना, आपूर्ति विभाग, पशुधन योजना, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए। इस स्टालों में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा आवेदन लेकर प्राप्त आवेदनों को निष्पादित किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी ने उपस्थित सभी लोगों से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सबों के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है कि एक ही जगह पर सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल रहा है। मौके पर बीईईओ रीना कुमारी, एमओ मदन सिंह, सीएचसी प्रभारी डा राहुल कुमार, सीआई नेहा सिंह, कृषि पदाधिकारी अजय पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी मो आलम, थाना से अयोध्या सिंह आदि उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा व दीवा दिपावली को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों व यूवतियों के साथ साथ छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया गंगा स्नान
JHARIA | झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने करवाया कई वार्ड के घाटों व गड्ढेनुमा रास्ते की भराई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA |चार दिवसीय आस्था के छठ पर्व को…
JHARIA : संविधान बचाओ, देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत दलित शोषण मुक्ति मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
संविधान बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, सामानता, बंधुत्व के लिए संकल्प रविवार को लिया गया। सर्व प्रथम धनबाद डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो आने वाले 4 दिसंबर 2023 को दिल्ली में महामही राष्ट्रपति को राष्ट्रीय तथा राज्य के मुद्दों पर हस्ताक्षर कॉपी सौंपने का काम करेंगे।