JHARIA | कई घंटों तक धूं-धूंकर जलती रही स्क्रेप में तब्दिल हुए लाखों की लागत से मशीनों के कलपुर्जे वा पुराने टायर। बताते चलें कि बस्ताकोला क्षेत्र 9 अंतर्गत घनुडीह के डीबी कोवाइरी सब स्टेशन बिजली घर स्थित स्क्रेब में हुए तब्दील दर्जनों होल्पेक वा मशीन के साथ साथ रिजेक्ट भारी वाहनों का टायर रखा हुआ था। जिस जगह पर स्क्रैब मशीन वा टायर रखा हुआ था। ठीक बीस गज के दूरी पर भू धसान वा आग लगी था। स्थानीय लोगों ने बताया की समय रहते प्रबंधन अगर मशीनों वा टायर को सुरक्षित स्थानों पर रखा होता तो सायद कंपनी को इतना बड़ा क्षति नहीं होती। जंहा सोमवार को लगभग 12 बजे एकाएक आग लग गई और देखते ही देखते आधा दर्जन गाड़ी व टायर जलाकर राख राख हो गई। इधर डियूटी पे तैनात कर्मियों ने घटना की जानकारी घनुडीह कोलियरी प्रबंधन के साथ साथ केओसीपी प्रबंधन के आलावे सीआईएस एफ को दिया। लेकिन तबतक बहुत लेट हो चुकी थी। जिसके कारण आग ने एक के बाद एक मशीन को अपनी लपेट में लेकर निगलते रही। जिससे आधा दर्जन वाहन वा पास में रखे लगभग दो दर्जन टायर जलाकर राख हो गया।इधर सूचना मिलने के लगभग तीन घंटे बाद बीसीसीएल के पानी टेंकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू हुई।धंटो मस्क़त के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची सीआईएसएफ के टीम ने बताया कि आग किस कारण लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है, घटना की जानकारी मै अपने वरीय अधिकारियों को दे दिया हूं। इधर आग किस कारण लगी और कितने की लागत से संपति जलकर राख हुई। इसकी जानकारी लेने हेतु घनुडीह कोलियरी प्रबंधन राजीव झा से मोबाइल के माध्यम से संपर्क करना चाहा, इसके लिए तिन बार फौन लगाया रिंग होते रही लेकिन उन्होने किसी भी तरह जबाब नहीं दिया।
Related Posts
JHARIA | पानी-बिजली की समस्या झेल रहे जामाडोबा रमजानपुर के लोगों ने सड़क जामकर झामाडा के खिलाफ किया प्रदर्शन
JHARIA | पिछले छः दिनों से झमाडा से जलापूर्ति नहीं हो रही है। पानी के लिए लोगों में हाहाकार मचा…
TEACHER’S DAY 2024 | नवजीवन एकेडमी में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस | दीप प्रज्ज्वलित कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत
झरिया। नवजीवन एकेडमी नुनुडीह में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के…
JHARIA | प्रबंधन साजिश के तहत कर रही है बीसीसीएल खदानों को बंद:एएम पाल
JHARIA | प्रबंधन एक साजिश के तहत बेरा जीरो सिम खदान को बंद कर रही है हम लोग नहीं होने…