JHARIA | बीसीसीएल के लोदना कोलियरी के अधिकारियों ने शनिवार को जोरापोखर थाना क्षेत्र के अवैध विद्युत कनेक्शनधारियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में बिजली तार जब्त करने कि कार्रवाई किया है। अधिकारियों के अभियान से बीसीसीएल कि बिजली चोरी कर उपयोग करनेवालों में हड़कंप मच गया है। बताते है कि जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह, जियलगोरा सात नंबर , जोरापोखर पूर्णाडीह बस्ती , शालीमार , फूसबंगला आदि क्षेत्रों में खास कर सड़क किनारे तथा आसपास मुहल्लों के आवासों और दुकानों में बीसीसीएल कि बिजली का बड़े पैमाने पर अवैध संयोग लेकर उपयोग करने से एक ओर जहां कंपनी को हर महीने करोड़ों का नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो दुसरी तरफ बिजली खंभा से हुक लगाकर लिए गए बिजली कनेक्शन के चलते खंभा पर बिजली तारों का मकड़जाल जैसा दृश्य हो गया है। तारों कि मकड़जाल तथा डबल कनेक्शन लिए जाने के कारण क्षेत्र में लॉ भोलटेज ,ओभर लोड कि समस्या से शॉर्टसर्किट होकर तार गिरने से जानमाल का खतरा होने कि घटना होते रहती है। घटना के उपरांत लोगों द्वारा बीसीसीएल अधिकारियों को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। इन सारी परिस्थियों को देखते हुए बिजली से होनेवाली आकस्मिक घटनाओं को रोकने तथा अवैध बिजली के चलते हो रही आर्थिक नुकशान से कंपनी को बचाने के लिए लोदना जीएम के निर्देश पर आज अधिकारियों ने फूसबंगला , शालीमार , जोरापोखर आदि क्षेत्रों में पुलिस एवं सीआईएसएफ के साथ बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग एक सौ घरों तथा दुकानों में बिजली के अवैध कनेक्शन का विच्छेद कर तार को जब्त किए जाने कि कार्रवाई कि गयी है। प्रबंधन कि ओर से क्षेत्र के अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ चिन्हित कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने कि प्रक्रिया कि जा रही है। मालूम हो कि बानियांहीर से लेकर डिनोबली मोड़ तक सड़क के किनारे अधिकांश दुकानों एवं मकानों में बीसीसीएल कि बिजली के खंभों से अवैध कनेक्शन लेकर छोटी बड़ी मशीनें चलाने में उपयोग कर बीसीसीएल को प्रति माह करोडो का चुना लगाया जाता है। मामले को लेकर जीएम बीके सिन्हा ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ कंपनी के तरफ से लगातार अभियान चलाया जाएगा। पुलिस से बिजली चोरी करनेवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने कि कार्रवाई कि जाएगी। इस सिलसिले में जीएम ने कहा कि अवैध कनेक्शन धारियों को चिन्हित कर सूची बनाने को एक टीम गठित कि गयी है। बिजली चोरी रोकने को चलाई गई अभियान में लोदना के सुरक्षा पदाधिकारी डीके मीणा ,विद्युत अभियंता अंकित कुमार ,जनरैल सिंह ,लाल्टू कुमार ,सीआईएसएफ अधिकारी आरएन बारीक ,पुलिस अधिकारी हेमन् राम आदि थे।
Related Posts
JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित
JHARIA | डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआरआई में बुधवार को वार्षिक पुरस्काकार वितरण समारोह आयोजित कर 103 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार…
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
TREACHEROUS MURDER | विश्वासघाती हत्या | दोस्ती की आड़ में निभाई दुश्मनी | पीट-पीटकर ली पंकज जान
REACHEROUS MURDER | झरिया में आपसी रंजिश में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस प्राथमिकी…