Saturday, July 27, 2024
HomeधनबादDHANBAD | बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर धनबाद नगर...

DHANBAD | बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने को लेकर धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया एक दिवसीय धरना

DHANBAD | आज दिनांक 7.7. 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अंचल कार्यालय धनबाद में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष के तत्वाधान में बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के लिए धरना दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के आदरणीय अध्यक्ष ने संतोष कुमार सिंह ने धरना देने के उपरांत अंचल अधिकारी प्रशांत लायक को ज्ञापन सौंपा जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया विगत अप्रैल से ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आदरणीय अविनाश पांडे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार जिले में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में धनबाद जिला के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बंद पड़े कांग्रेस कार्यालय को खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शन जारी है और अभी आगे भी जारी रहेगा कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस परिवार का का मंदिर है भाजपा के शासनकाल में साजिश के तहत इसे बंद कर दिया गया था जबकि बगल में मनोरंजन का केंद्र यूनियन क्लब और कई ऐसे भवनों को बंद किया गया लेकिन उन सब को खोल दिया गया है और हमारे कांग्रेस कार्यालय को खोलने के लिए कई तरह के व्यवधान खड़े किए जा रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस गंभीर है गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रहेगा जब तक कांग्रेस कार्यालय को खोलने की कोई पहल नहीं की जाती है उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव ने कहा गठबंधन सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए कांग्रेस कार्यालय छोटा होने के कारण बैठक से लेकर कार्यक्रमों में काफी परेशानी हो रही है उपाध्यक्ष नवनीत नीरज ने कहा पूर्व के कई कद्दावर कांग्रेस के नेता इस कांग्रेस कार्यालय में आ चुके हैं महात्मा गांधी सुभाष चंद्र डॉ राजेंद्र प्रसाद, बोस, स्वर्गीय इंदिरा गांधी , स्व राजीव गांधी ऑस्कर फर्नांडीस बिंदेश्वरी दुबे जगन्नाथ मिश्र आदि उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी ने कहा पूर्व के कांग्रेसियों ने अपने श्रम खून पसीने से कांग्रेस भवन को बनाया है प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा हमारी ऐतिहासिक धरोहर है मजदूरों के लिए यह कार्यालय मील का पत्थर साबित होता था जहां जनहित के मुद्दों पर रणनीति बनाकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाता था धरने की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने की धरने कार्यक्रम में मुख्य रूप राजेश्वर यादव, योगेंद्र सिंह योगी, नवनीत नीरज सतपाल सिंह ब्रोका, महेंद्र कुमार दुबे, जितेंद्र मोदक, रामजी भगत, जगदीश साव, बंटी दास, देवेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार सैनी,कुन्दन मोदक, बब्बलू पासवान, सुरज वर्मा परमेश्वर कुमार सुजीत रजक, सहित अन्य मौजूद हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments