झरिया।बलियापुर प्रखंड अंतर्गत चांद कुईयां सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जंहा 23 स्टाल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं को डोर टू डोर धरातल पर उतारने के लिए सरकार के नुमाइंदों द्वारा जानकारी दी गई। तत्पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विकास पदाधिकारी आर के सिन्हा अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार,मुखिया लक्ष्मी सिंह उप मुखिया आशा देबी बीस शुत्री प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो झामुमो के नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कंशारी मंडल, गौरचंद मंडल आदि मौजूद थें। कार्यक्रम के अंत में विकास पदाधिकारी आर के सिन्हा द्वारा नोडल अघिकारियों के साथ एक समिक्षा बैठक की गई। संबंधित योजनाओं जैसे जिन गरिबों के मकान नहीं हैं, पढें लिखें नवयुवकों को बैक से लोन उपलब्ध कराने आदि पर विस्तृत चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा सरकार द्वारा लाए गए योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई।
Related Posts
JHARIA : कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा व दीवा दिपावली को लेकर सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों व यूवतियों के साथ साथ छोटे बड़े नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया गंगा स्नान
यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया का अनूठा पहल || कतरास मोड़ पर बकरीद के मौके पर मुस्लिम बच्चों ने किया पौधारोपण || दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश (एक अन्य संबंधित खबर)
झरिया : यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में झरिया के कतरास मोड़ में ईद उल जुहा…
Eid-ul-Fitr 2024: प्रदूषण का मार झेल रहे झरियावासियों का अनूठा पहल; ईद पर पौधारोपण के जरिए नमाजियों को दी गई ग्रीन ईदी
झरिया के आसपास बड़ी संख्या में वृक्षों की कटाई हुई है । प्रदूषण ने जीना दुभर कर दिया है । यहां के लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । अब यहां बड़ी संख्या में पौधारोपण की आवश्यकता है ।