झरिया। झरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर लेलहा भुइया उर्फ अजय भैया को मंगलवार को सिंह नगर स्थित भूली क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया है जिसे कांड संख्या 243/23धारा457/380 भा, द, वी के तहत धनबाद जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि ऐना कोठी निवासी अधिवक्ता महेंद्र गोप 7 दिसंबर को अपने ससुराल शादी समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए गए हुए थे। इधर चोरो ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर नगद सोना चांदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की लागत समाग्री चोरी कर चलते बने थे। जिसका अधिवक्ता ने लिखीत शिकायत झरिया थाना में किया था। जिसके आलोक में झरिया पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी जंहा कांड संख्या 243/23 के तहत मामला दर्ज किया था, मंगलवार को झरिया थाना में प्रेस वार्ता किया गया इस दौरान चोर सिंह नगर खपड़ा धौडा निवासी सोनू कुमार दास व चोरी के जेवरात सोने चांदी के खरीद करने वाले दुकानदार कतरास मोड़ निवासी श्रवण कुमार वर्मा को पुलिस ने जेल भेज दिया है पुलिस ने बताया कि , झरिया में लगातार चोरी घटना घट रही थी, जिसे देखते हुए झरिया इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी किया गया इस दौरान चोरी का एलसीडी टीवी सोनू कुमार दास द्वारा मोटरसाइकिल से दो लोग भागा की ओर लेकर जा रहा था तभी पुलिस ने झरिया इंदिरा चौक के समीप धर दबोचा, जंहा एक युवक फरार हो गया, पुलिस ने चोरी की एलसीडी टीवी बाइक सोनू कुमार दास को गिरफ्तार कर थाना लाया उसके पूछताछ से अधिवक्ता का सूटकेस में कागज से भरा था वे ऐना कोठी 7 नंबर के समीप झाडी से बरामद किया गया ।वही चोरी के समान खरिद करने वाले कतरास मोड़ स्थित ज्वेलर्स दुकानदार श्रवण कुमार वर्मा के यहां बेचा गया था उसे भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया है पुलिस ने सोनू कुमार दास का मोबाइल जप्त किया है, जीसमे कई और सुराग मिला है, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति ने अपना आरोप स्वीकार किया है पुलिस मुख्य आरोपीय को तलाश रहा है इसमें कई लोग और शामिल है जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है, टीम में पुअनि कमलनाथ मुंडा मुकेश तिवारी, गोपाल सिंह, अजय किंडो सहित पुलिस पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts
मानवता के मिसाल | ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर यूथ कांसेप्ट ने रक्तदान शिविर लगा पेश की मानवता की मिसाल, 59 यूनिट संग्रहित खून बचाएगा कितनों की जान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp मानवता के मिसाल | मुहम्मद साहब किसी धर्म…
JHARIA : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने लगाई निशुल्क नेत्र जांच शिविर, लगभग 210 महिला-पुरुषों ने कराई अपनी नेत्र की जांच
सर्व प्रथम शिविर का उद्घाटन संगठन के धनबाद ग्रामीण अध्यक्ष अशोक साव व महानगर अध्यक्ष विकास साव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर विधिवत किया। जंहा एआइजी नेत्र जांच अस्पताल धनबाद के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच हुई। जिसमे आसपास के करीब 210 महिला पुरुष नेत्र जांच कराया।
JHARIA | सांप्रदायिक कारपोरेट फासीवाद के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने किया बैठक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 23 जून को चलेगा गरीब गुरबा संपर्क आभियान:शिवबालक…