JHARIA | जोरापोखर अंतर्गत भौंरा ओपी और सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी, कालीमेला, लालबंगला और डुंगरी दामोदर नदी घाट से रात-दिन बालू की चोरी जारी है। दर्जनों ट्रैक्टरों से भारी मात्रा में बालू की चोरी कर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इससे झारखंड सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिसको देखते हुए भौरा ओपी पुलिस ने मंगलवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले आई। उक्त ट्रैक्टर बबलू मोदक का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के काली मेला दामोदर घाट और भौरा जहाजटांड़ के इन घाटों से रोजाना सैकड़ो ट्रैक्टर से अधिक की बालू चोरी की जा रही है। नदी घाटों से बालू की चोरी कर झरिया और इसके आसपास क्षेत्रों में चार से पांच हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बेचा जाता है। जिससे झारखंड सरकार को लाखों करोड़ों का नुकसान हो रहा हैं। दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर बालू चोरी के धंधे में लगे हैं। अधिकांश ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के होते हैं। सूत्रों की मानें तो झरिया और इसके आसपास क्षेत्रों में सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य में चोरी के बालू का उपयोग खूब हो रहा है। इसकी जानकारी खनन विभाग को भी है। बावजूद वे गंभीर नहीं हैं। इसके कारण बालू तस्कर मालामाल हो रहे हैं। नदी बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने का फायदा भी बालू तस्कर उठा रहे हैं। बताते हैं कि भौरा क्षेत्र के रहने वाले रामचंद्र नामक व्यक्ति अवैध बालू तस्कर का सरगना है।
Related Posts
JHARIA | लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र में एक सप्ताह से पिट वाटर की आपूर्ति ठप, भड़के ग्रामीण, किया सड़क जाम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जयरामपुर क्षेत्र…
JHARIA : एमडीओ मोड के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
लोदना एरिया 10 अंतर्गत एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना में मंगलवार को बीसीसीएल कर्मियों ने एमडीओ मोड़ के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के बेनर तले प्रबंधन खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत परियोजना को बंद कर आउट सोर्सिंग कंपनी को सौंपना चाहती है ताकि मोटी कमाई की जा सके
JHARIA | बीसीसीएल के लोदना कोलियरी के अधिकारियों ने अवैद्ध बिजली कनेक्शनधारियों के खिलाफ चलाया अभियान, मचा हड़कंप
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बीसीसीएल के लोदना कोलियरी के अधिकारियों…