JHARIA | आदर्श श्रमिक उच्च विद्यालय गोलकडीह एवं मिडिल स्कूल नाॅर्थ तिसरा में दीपोत्सव के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली दिया पोस्ट डेकोरेट करने की प्रतियोगिता का आयोजन की गई। छात्रों द्वारा रंगोली के माध्यम से जागरुक होने की वजह छात्रों के समुह द्वारा वताई गई। प्रदूषण नियंत्रण, जल को वरबाद न कर संग्रह करने,बेटि पढाओं, बेटी बचाओ, चंद्रयान पर भारत का नाम रौशन करने,महिलाओ और पुरुषों में भेद भाव आदी न हो चित्रांकन के माध्यम से दर्शाई गई हैं। समाज सेवी जितलाल ने कहा की बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चों में कलात्मक व रचनात्मक गुणों का विकास होनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर सभी को दीपावली, लक्ष्मी,काली पुजन के साथ साथ चित्रगुप्त पूजा छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाये दी। इस अवसर पर शिक्षक गणेश चटर्जी ,सपन चटर्जी, गिरधारी रवानी ,पंकज रवानी ,केशव कुमार तिवारी, मनोज कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह ,मदन मोहन मुखर्जी, अरविंद पाण्डेय ,एम एन खान, तनवीर आलम ,अंजनी कुमारी, उर्मिला विश्वकर्मा, ईंदू सिंह, वंदना सिंह, शुभम कुमार ,अमित कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। मिडिल स्कूल नाॅर्थ तिसरा गोल्डेन पहाडी स्थित छात्र छात्राओं द्वारा बि सि सि एल के अनुदानित व संचालित विद्यालय में चित्रांकन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन की गई। उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत मिश्र,मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश सहाय ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Related Posts
JHARIA | नई शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने पर सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने रखे अपने विचार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | 29 जुलाई 2023 को नई शिक्षा…
JHARIA | बकरीद पर्व को लेकर घनुडीह ओपी पुलिस किया फ्लैग मार्च,असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर:प्रभारी मुकेश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बकरीद पर्व को लेकर घनुडीह ओपी…
JHARIA : कांग्रेस नेता रत्नेश यादव का प्रयास लाया रंग, पिट वाटर व बंद चानक की चारदीवारी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन हुआ रेस
झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बीसीसीएल एरिया 9 के प्रबंधन को लिखित पत्राचार किया था। जिसके तहत बीसीसीएल अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचने व बंद चनक में चार दिवारी देने की बात कही