KATRAS | रामकनाली कोलियरी (AARC)के मजदूरों ने भूमिगत खदान 2, 3, 4/5 सीम एवं सार्वजनिक मां काली मंदिर में धूम-धाम से की मां काली की पूजा। सार्वजनिक मां काली मंदिर, रामकनाली-कतरास में सार्वजनिक भंडारा के साथ दिनांक 16-11-23 को वार्षिक पूजा समारोह संपन्न हो जायेगी। और दैनिक पूजा पूर्व कि तरह जारी रहेगा। संरक्षण एवं आयोजन समिति सक्रिय रहें। जिसमें राजेन्द्र राजा, हीरालाल मांजी, सुमित अभिषेक, जयदेव पांडे, गोवर्धन महतो, राजेश मंडल, भुवन गोप, ललन प्र० यादव, सरोज उपाध्याय, राजकुमार पासी, चंद्रमोहन शर्मा, संजय महतो, निर्मल चक्रवर्ती, रघुनंदन विश्वकर्मा, कृष्णदेव प्रसाद यादव, मुन्ना बैठा, परेश कुमार चावड़ा, सुरेश नोनिया, मो.शकील अहमद, राजेन्द्र रजक, रामदास भुइंया, कैलाश भुइंया, गांगी देवी, कुसुम देवी, प्रमिला देवी, साधन दुबे एवं अन्य श्रमिकगण का भागीदारी किया।
Related Posts
भाजपा कार्यालय में कतरास मंडल की बैठक | पारित किया गया राजनीतिक प्रस्ताव
कतरास | आज दिनांक 5 सितंबर 2014 दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल महत्वपूर्ण कार्य समिति की बैठक…
KATRAS : होली मदर्स एकाडेमी में विंटर कार्निवाल का किया गया भव्य आयोजन, विद्यालय की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीमती विजया राय बोलीं-बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख देना हम अभिभावकों तथा शिक्षकों का परम कर्त्तव्य
मेले का मुख्य आकर्षण रहा स्टेज पर हो रहे गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय थे| छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों के लिए कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था|बच्चों ने अपनी रचनामकता का परिचय देते हुए कला, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित कई तरह के संचालित मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर सभी को अभिभूत कर दिया|
Ramnawami 2024:अखाड़ा दलों ने भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान को पगड़ी बांध किया सम्मानित, अखाड़ा दलों ने भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान को पगड़ी बांध किया सम्मानित
कतरास: बुधवार 17 अप्रैल रामनवमी के शुभ अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ चौहान का कतरास के विभिन्न अखाड़ा…