झरिया। झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे अमर सिंह ने संघ के लोगों के साथ आरके माइंस पहुंच कंपनी के प्रबंधक से वार्ता किया। जंहा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधक ने लोगों से अपील करते हुए कहा आप लोग हमें रोड़ पर चल रहे गाड़ियां की आवाजाही को रोकने में मदद करें। मैं तुरंत ही मशीन को भेजकर मलवे को हटवाने का काम करता हूं । इसपर संघ के लोगों ने कंपनी को काम करने में मदद किया। लगभग एक घंटा के अंदर रोड़ से मलवा हटा दिया गया। जिसके बाद पुनः गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। मौके पर ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार रवानी सचिव अजाद राम कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता के अलावा मनोज कुमार गुप्ता, संदीप कुमार,विजय कुमार, प्रमोद वर्मा, अशर्फी साव, सुनील साव, विकाश कुमार साव, करण रवानी, विक्की राम, जीतू कुमार आदि मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
JHARIA | गैस रिसाव के साथ बना 10 फिट का गोप,अफरातफरी
JHARIA | लोदना एरिया 10 अंतर्गत लोदना कोलियरी हाई स्कूल व दुर्गा मन्दिर के सौ गज की दूरी पर शनिवार…
JHARIA : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार योजना का झरिया एकाडेमी स्कूल में हुआ आयोजन
सर्व प्रथम कार्यक्रम में संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जंहा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, नाली व स्ट्रीट लाइट के अलावे कई योजनाओं का लाभ लोगों को शिविर के माध्यम से मिला। मौके पर वार्ड नंबर 45 के वर्तमान पार्षद किरण देवी तात्पर्य दिखे लोगों को लाभ दिलाने के लिए भाग दौड़ के साथ हर संभव काम करते दिखाई दी।