Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया...

JHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया केंदुआ-मुख्य मार्ग पर जमा कीचननुमा मलवे को हटाने की मांग

झरिया। झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के  चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते  हुए विरोध प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे अमर सिंह ने संघ के लोगों के साथ आरके माइंस पहुंच कंपनी के प्रबंधक से वार्ता किया। जंहा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रबंधक ने लोगों से अपील करते हुए कहा आप लोग हमें रोड़ पर चल रहे गाड़ियां की आवाजाही को रोकने में मदद करें। मैं तुरंत ही मशीन को भेजकर मलवे को हटवाने का काम करता हूं । इसपर संघ के लोगों ने कंपनी को काम करने में मदद किया। लगभग एक घंटा के अंदर रोड़ से मलवा हटा दिया गया। जिसके बाद पुनः गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। मौके पर ई रिक्शा संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार रवानी सचिव अजाद राम कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता के अलावा मनोज कुमार गुप्ता, संदीप कुमार,विजय कुमार, प्रमोद वर्मा, अशर्फी साव, सुनील साव, विकाश कुमार साव, करण रवानी, विक्की राम, जीतू कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments