JHARIA | झरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड में मंगलवार देर रात चोरों ने एक जनरल स्टोर को निशाना बनाया। स्टोर के मालिक उत्तम कुमार ने झरिया थाना में बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायत में उत्तम कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वो अपनी दुकान बंद कर अपने आवास चला गया। सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दूरभाष पर बताया कि आपके दुकान में ताला नही लगा हुआ है। जब दुकान आकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ है। दुकान से लेपटॉप, प्रिंटर व गल्ला से लगभग दो हजार रुपये व पेनड्राइव गायब था। चोरी हुए कुल समान कीमत लगभग 45,000 रुपए है। जिसके बाद इसकी सूचना झरिया थाना को दी गई। वही शिकायत मिलने के बाद झरिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Related Posts
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस | सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट और ग्रीन लाइफ के नेतृत्व में किया वृक्षारोपण
मौके पर उपस्थित शिक्षक सरफराज इकबाल व अधिवक्ता रेहान जिया ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी कितनी अनमोल है और इसे संरक्षित करने के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए। कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व गोलबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है। हर देश की सरकारें इससे निपटने के लिए उपाय में लगी है।
JHARIA : लोदना एरिया के कुजामा में नेताजी के संरक्षण में चल रहा था कोयले का अवैद्ध कारोबार, सीआईएसपी ने छापेमारी कर किया सौ टन कोयला जब्त, अवैद्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप
काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे।
JHARIA | देवघर के लिए निःशुल्क बस सेवा का झरिया विधायक प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर किया रवाना
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | भगवान शंकर के दर्शनार्थ जल अभिषेक…