JHARIA | झरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड में मंगलवार देर रात चोरों ने एक जनरल स्टोर को निशाना बनाया। स्टोर के मालिक उत्तम कुमार ने झरिया थाना में बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अपने शिकायत में उत्तम कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वो अपनी दुकान बंद कर अपने आवास चला गया। सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दूरभाष पर बताया कि आपके दुकान में ताला नही लगा हुआ है। जब दुकान आकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ है। दुकान से लेपटॉप, प्रिंटर व गल्ला से लगभग दो हजार रुपये व पेनड्राइव गायब था। चोरी हुए कुल समान कीमत लगभग 45,000 रुपए है। जिसके बाद इसकी सूचना झरिया थाना को दी गई। वही शिकायत मिलने के बाद झरिया पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Related Posts
JHARIA : दो दिवसीय मां जग धात्री पूजा हुई संपन्न
झरिया। झरिया क्षेत्र अंतर्गत जग धात्री मैदान पोद्दार पड़ा स्थित दो दिवसीय माता जगधत्री की पूजा बड़े ही धूमधाम से…
JHARIA | आस्था का पर्व छठ को लेकर तिसरा पुलिस के नेतृत्व में हुई तालाबों व घाटों की साफ-सफाई
JHARIA | आने वाले आस्था का छठ पर्व को लेकर तिसरा थानेदार शंकर कुमार विश्वकर्मा अपने पुलिस कर्मियों के साथ…