Ad
VK Tutorials

मानवता के मिसाल | ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर यूथ कांसेप्‍ट ने रक्तदान शिविर लगा पेश की मानवता की मिसाल, 59 यूनिट संग्रहित खून बचाएगा कितनों की जान

Eid Milad-Un-Nabi

मानवता के मिसाल | मुहम्मद साहब किसी धर्म विशेष के नहीं थे, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उन्होंने पेश की थी मानवता के मिशाल:डॉ दिलीप कुमार

मानवता के मिसाल | सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य पर नीचे कुल्ही झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग स्थित स्टार प्रेस में स्थानीय नौजवानों के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर धनबाद ब्लड बैंक के द्वारा कुल 59 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य आयोजनकर्ता सह यूथ कॉन्सेप्ट संस्था के संयोजक मो अख़लाक़ अहमद ने बताया की बीते कई वर्षों से स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों की मदद से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य है पैगंबर मोहम्मद साहब जो कि‍ मानवता के मिसाल थे, उनके जन्मदिवस पर हमलोग भी रक्तदान करें ताकि संग्रह किया रक्त से किसी का जीवन बच सके और हम भी मानवता का धर्म निभा सकें। वहीं मौके पर मौजूद 24 आई केयर के डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि‍ मुहम्मद साहब किसी धर्म विशेष के नहीं थे, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उन्होंने मानवता कि मिशाल पेश की है। इस लिए उनके जन्मदिवस पर रक्तदान करने कर मानव धर्म निभाने का यह प्रयास सराहनीय है। क्योंकि जब किसी भी इंसान को रक्त की जरूरत पड़ती है तो उस समय धर्म नहीं देखा जाता है।

धनबाद बाल्ड बैंक के मो शमशाद, चितरंजन पासवान, चेताली कुमारी के अलावा मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सह झरिया मारवाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मो आसिफ इकबाल, मोड़ जोहेब, मो रईस, मनुव्वर सोलंकी, मो नसीम, आफताब आलम, वकार अंसारी, रूमी खान, अधिवक्ता रेहान जिया,अशफाक हुसैन, मो रिजवान शेख, कैश सिद्दीक, एहसान अंसारी, मो जीशान, राजन अंसारी, मो शमशाद, गोलू, महफूज आलम, अताउल्लाह अंसारी, नसीम इकबाल इत्यादि मौजूद रहे।

https://www.bhaskar.com/local/mp/agar-malwa/news/unique-initiative-on-eid-milad-un-nabi-133653728.html