JHARIA | झरिया नीचे कुल्ही निवासी छड़ सीमेंट कारोबारी मो जाबिर हुसैन उर्फ मंटू की पुत्री मेहविश सिमरा ने यूजी नीट की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिमरा की इस सफलता पर माता पिता सहित आसपास के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सिमरा ने नीट परीक्षा में कुल 640 अंक हासिल किया है। सिमरा ने कार्मल स्कूल डिगवाडीह से मैट्रिक और डीएवी मॉडल स्कूल डिगवाडीह से ही इंटर की परीक्षा पास किया। इस दौरान उसने नीट की तैयारी भी किया। सिमरा डॉक्टर बनकर इलाके की लोगों की सेवा करना चाहती है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने पिता और माता आलम आरा के साथ साथ गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है। सिमरा को बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। बधाई देने वालो में झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी, सजन लाल जायसवाल, गुलाम अरशद, एहसान फैज, इस्लाम अंसारी, असलम अंसारी, मो० आफताब आलम आदि सामिल है।
Related Posts
JHARIA | प्रवीण के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही उठने देंगे शव: रागिनी सिंह
JHARIA | धनबाद जिले के चासनाला में 14 जून को कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या पर भाजपा…
JHARIA : संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर सातवें दिन महिला कर्मियों ने संभाला धरना का मोर्चा
प्रबंधन माइंस एक्ट के नियम कानून को ताक पर रखकर एक साजिश के तहत सरकारी मशीनों व कर्मियों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी मे काम करवाकर उसे फायदा पहुंचाने का काम कर रही है और विभागीय परियोजना को बंद करने की साजिश रच परियोजनाओं को एमडीओ मोड में दे दी गयी।
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।