JHARIA | जोरापोखर तथा झरिया थाना परिसर में गुरुवार को सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने नारियल फोड़कर दोनों नए थाना भवनो के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि झरिया तथा जोरापोखर में निर्मित पुराने भवन काफी जर्जर अवस्था में थे, जिससे यहां के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को काफी असुविधा होती थी। विधानसभा के सत्र के दौरान पहली बार 28/02/2022 को तथा दूसरी बार 01/08/2022 को बेहतर पुलिसिंग सुविधा हेतु मॉडल थाना भवन के निर्माण हेतु सरकार से मांग की थी। जो आज साकार होने जा रहा है, नए भवन का निर्माण हो जाने से सभी को सहूलियत होगी। विधायक जी ने बताया कि 2 करोड़ 85 लाख की लागत से जोरापोखर थाना भवन तथा 2 करोड़ 74 लाख की लागत से झरिया थाना भवन का निर्माण होना है। दोनों थानों का नया भवन दो मंजिला होगा, जिसमें एक हॉल, थाना प्रभारी का रूम, सिरिस्ता, वेटिंग हॉल, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत व जवानों के रहने के लिए कमरे बनेगें। साथ ही चारों और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। झरिया विधायक ने कहा कि झरिया विधानसभा क्षेत्र के अन्य थानों और ओपी भवनो के नव निर्माण, जिला पुलिस केंद्र धनबाद में बैरक निर्माण हेतु मेरे द्वारा अनुशंसा की गई है। उम्मीद है बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों को जल्द सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। शिलान्यास के क्रम में थाना प्रभारी जोरापोखर विनोद उरांव तथा झरिया संतोष कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि थाना का भवन निर्माण हो जाने से थाना अभिलेखों की रखरखाव एवं बरसात के समय जो परेशानी होती थी उसकी समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए माननीय विधायक जी को बहुत बहुत आभार। मौके पर जोरापोखर थाना प्रभारी विनोद उरांव, झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, मृणाल कांत सिंह, रामकृष्ण पाठक, रामजी सिंह, वारिश खान, देव कुमार पासवान, अब्दुल अजीज, आफताब आलम, आरिफ आलम, नौशाद आलम, शिवजी ओझा, कालीचरण महतो, हरिपद महतो, अनिल सिंह, भोला यादव, दीपेंदु मुखोपाधाय, अनामिका, संतोष पाठक, जय कुमार, हरेंद्र यादव, प्रीतम रवानी, सत्यनारायण भोजगढिया, पारस यादव, मनौवर गद्दी, शेख सुल्तान, अनिता सिंह, किशोर कुमार, रवि रवानी, निरंजन कुमार, राणा मनीष सिंह, बबलू सिंह, भगत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनूप साव,पंकज तिवारी, आजीम खान, कारू पांडेय, अजय शास्त्री, मंटू अंसारी, नशीम, फुकू साव, झुन्नू गुप्ता, रविन्द्र प्रासाद, अक्षय लाल यादव, उपेन्द्र सिंह, हरेराम सिंह, सर्वजीत सिंह, मीर फिरोज, कमल शर्मा, जय कुमारी देवी, शकुंतला देवी, राम राज माली, गणेश बहादुर सिंह, जनता मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी…
Eid-ul-Fitr 2024: प्रदूषण का मार झेल रहे झरियावासियों का अनूठा पहल; ईद पर पौधारोपण के जरिए नमाजियों को दी गई ग्रीन ईदी
झरिया के आसपास बड़ी संख्या में वृक्षों की कटाई हुई है । प्रदूषण ने जीना दुभर कर दिया है । यहां के लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । अब यहां बड़ी संख्या में पौधारोपण की आवश्यकता है ।
JHARIA : संविधान बचाओ, देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत दलित शोषण मुक्ति मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
संविधान बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, सामानता, बंधुत्व के लिए संकल्प रविवार को लिया गया। सर्व प्रथम धनबाद डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो आने वाले 4 दिसंबर 2023 को दिल्ली में महामही राष्ट्रपति को राष्ट्रीय तथा राज्य के मुद्दों पर हस्ताक्षर कॉपी सौंपने का काम करेंगे।