JHARIA | झरिया के जिस राजा तालाब का जिक्र आते ही जलकुंभी और कचरे का ढेर नजरों के सामने आ जाता था। हर वर्ष छठ का त्योहार आते ही सफाई को लेकर धरना प्रदर्शन तथा राजनीति का केन्द्र बन जाता था। आज वही राजा तालाब झरिया शहर के लोगों को ताजा मछली खिलाने को तैयार है। राजा तालाब के किनारे ताजा मछली बिक्री केन्द्र का उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी धनबाद उषा किरण के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि झरिया राजा तालाब में मछली पालन करनेवाले सभी मछुआरे मत्स्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित है इसका लाभ शहर वासियों को मिलेगा , ताजा मछली खानेवाले लोगों को अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। पिछले साल नगर निगम द्वारा अगस्त माह में एस . एम . एस . मत्स्यजीवी सहयोग समिति झरिया के साथ राजा तालाब की बंदोबस्ती की गयी थी । समिति के मछुआरों ने कठिन परिश्रम से तालाब की साफ सफाई एवम् प्रचुर मात्रा में नमक , चूना डालकर तालाब के पानी को मछली पालन के लिए तैयार किया गया । मछुआरों ने बताया कि रेहू, कतरा, मृगल, ग्रास कार्प , बाटा , सिल्वर , अमेरिकन रेहु जैसे प्रजातियों की ताजा मछलियों का स्वाद लेने के लिए अब लोग यहां आ सकते हैं सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक काउंटर खुली रहेगी। अन्य तालाबों की भी मछलियां यही से बिक्री की जाएगी । लोगों को उचित दर पर यहां मछलियां उपलब्ध होगी । साफ सफाई एवं गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा । मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि मत्स्य विभाग के अजय निषाद एवं पार्षद प्रतिनिधि विरेन्द यादव ने लोगों से अपील की राजा तालाब में घर का कूड़ा ना डालें , तालाब को साफ रखने में मछुआरों का सहयोग करें । मत्स्य विभाग के मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संतोष उरांव एवं ध्रुव सिन्हा भी उपस्थित थे। मौके पर स्वरुप भट्टाचार्या , पप्पु कुमार सिंह , अर्जुन निषाद , रंजीत मल्लाह , रोशन निषाद , बबलू कुमार , विश्वनाथ धीवर , जितन धीवर , जितन साहनी , हीरा धीवर , कृष्णा कुमार , कन्हैया कुमार , बलराम चौहान , संजय निषाद आदि थे ।
Related Posts
JHARIA | गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा, श्रीराम के उद्घोष से गुंजयमान हुआ झरिया कोयलांचल, त्रिदिवसीय राम कथा की हुई शुरुआत
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तथा रघुकुल परिवार के सदस्यों समेत लगभग 15-20 हजार श्रद्धालु हुए कलश यात्रा में शामिल…
JHARIA : रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम को लेकर चला डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष सह कोयलांचल नागरिक मंच के संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया जो पूरे देश को ऊर्जा देता है और लगातार विकास में भागीदारी निभा रहा है उस झरिया की गिनती देश का सबसे प्रदूषित शहरों में हो गई है। यहाँ के लोगों को सांसों पर भी आफत आ गई है । यहाँ के बच्चे नाना प्रकार के बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
JHARIA : सहायक उपकरण वितरण के लिए झरिया में 24 नवंबर को लगाया जाएगा दिव्यांगता जांच शिविर
सेल चासनाला के तत्वावधान में झरिया रिसोर्स सेंटर के सहयोग से झरिया राज ग्राउंड प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित रिसोर्स केंद्र परिसर में 24 नवंबर को दिव्यांकता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।