Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | झरिया के राजा तालाब में खुला ताजा मछली बिक्री केन्द,...

JHARIA | झरिया के राजा तालाब में खुला ताजा मछली बिक्री केन्द, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण ने किया उद्घाटन

JHARIA | झरिया के जिस राजा तालाब का जिक्र आते ही जलकुंभी और कचरे का ढेर नजरों के सामने आ जाता था। हर वर्ष छठ का त्योहार आते ही सफाई को लेकर धरना प्रदर्शन तथा राजनीति का केन्द्र बन जाता था। आज वही राजा तालाब झरिया शहर के लोगों को ताजा मछली खिलाने को तैयार है। राजा तालाब के किनारे ताजा मछली बिक्री केन्द्र का उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी धनबाद उषा किरण के द्वारा किया गया । उन्होंने कहा कि झरिया राजा तालाब में मछली पालन करनेवाले सभी मछुआरे मत्स्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित है इसका लाभ शहर वासियों को मिलेगा , ताजा मछली खानेवाले लोगों को अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। पिछले साल नगर निगम द्वारा अगस्त माह में एस . एम . एस . मत्स्यजीवी सहयोग समिति झरिया के साथ राजा तालाब की बंदोबस्ती की गयी थी । समिति के मछुआरों ने कठिन परिश्रम से तालाब की साफ सफाई एवम् प्रचुर मात्रा में नमक , चूना डालकर तालाब के पानी को मछली पालन के लिए तैयार किया गया । मछुआरों ने बताया कि रेहू, कतरा, मृगल, ग्रास कार्प , बाटा , सिल्वर , अमेरिकन रेहु जैसे प्रजातियों की ताजा मछलियों का स्वाद लेने के लिए अब लोग यहां आ सकते हैं सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक काउंटर खुली रहेगी। अन्य तालाबों की भी मछलियां यही से बिक्री की जाएगी । लोगों को उचित दर पर यहां मछलियां उपलब्ध होगी । साफ सफाई एवं गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा । मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि मत्स्य विभाग के अजय निषाद एवं पार्षद प्रतिनिधि विरेन्द यादव ने लोगों से अपील की राजा तालाब में घर का कूड़ा ना डालें , तालाब को साफ रखने में मछुआरों का सहयोग करें । मत्स्य विभाग के मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संतोष उरांव एवं ध्रुव सिन्हा भी उपस्थित थे। मौके पर स्वरुप भट्टाचार्या , पप्पु कुमार सिंह , अर्जुन निषाद , रंजीत मल्लाह , रोशन निषाद , बबलू कुमार , विश्वनाथ धीवर , जितन धीवर , जितन साहनी , हीरा धीवर , कृष्णा कुमार , कन्हैया कुमार , बलराम चौहान , संजय निषाद आदि थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments