JHARIA |चार दिवसीय आस्था के छठ पर्व को लेकर झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को वार्ड नंबर 36 चिन कोठी, वार्ड नंबर 46 मल्लाह पट्टी एवं वार्ड 46 स्थित बालू गद्दा मे छठ घाटों की साफ सफाई के आलावे झाड़ियाँ एवं कीचड़ की सफाई किया गया एवं सभी छठ घाटों को जाने वाले गढ़ेनुमा रास्तों को भराई कर लेबल किया गया। ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कठिनाई ना हो। मौके पर झरिया नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आस्था के प्रतिक छठ पर्व है जो पूरे बिहार, झारखंड के आलावे यूपी में भी लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं।छठ मां का महिमा अपरंपार है जिसका महाभारत काल में भी जिक्र है,जब पांडवो को अज्ञात वास हुआ था,राज पार्ट छीन गया था। उस समय माता द्रोपति ने भी छठ व्रत को कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का काम किया था। जिसके बाद उनका खोया हुआ राजपार्ट पांडवो को वापस मिला था। वहीं क्षेत्र की समस्त जनता व छठ वार्तियों को शुभ कामनाएं दिया।
Related Posts
JHARIA : झरिया आर्ट फेस्टिवल में बच्चों ने कागज पर उकेरा वायु प्रदूषण का दर्द
विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। विजिलेंस अधिकारी मो शाहनवाज आलम ने कहा कि कला आत्मिक अभिव्यक्ति का शशक्त माध्यम है। बच्चों ने जो अपने चित्रकारी में प्रदूषित का दर्द को प्रदर्शित किया है वह काबिलेतारीफ है झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर हैं ।
JHARIA | जागरूकता सेमिनार “वायु मित्र” का आयोजन 11 अक्टूबर को, जुटेंगे पर्यावरणविद, होगा मंथन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया…
JHARIA : चोरी के जेवरात बेचने वाले चोर को झरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
ऐना कोठी निवासी अधिवक्ता महेंद्र गोप 7 दिसंबर को अपने ससुराल शादी समारोह में सपरिवार भाग लेने के लिए गए हुए थे। इधर चोरो ने बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए घर का ताला तोड़कर नगद सोना चांदी सहित लगभग 7 लाख रुपये की लागत समाग्री चोरी कर चलते बने थे।