JHARIA |चार दिवसीय आस्था के छठ पर्व को लेकर झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को वार्ड नंबर 36 चिन कोठी, वार्ड नंबर 46 मल्लाह पट्टी एवं वार्ड 46 स्थित बालू गद्दा मे छठ घाटों की साफ सफाई के आलावे झाड़ियाँ एवं कीचड़ की सफाई किया गया एवं सभी छठ घाटों को जाने वाले गढ़ेनुमा रास्तों को भराई कर लेबल किया गया। ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कठिनाई ना हो। मौके पर झरिया नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आस्था के प्रतिक छठ पर्व है जो पूरे बिहार, झारखंड के आलावे यूपी में भी लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं।छठ मां का महिमा अपरंपार है जिसका महाभारत काल में भी जिक्र है,जब पांडवो को अज्ञात वास हुआ था,राज पार्ट छीन गया था। उस समय माता द्रोपति ने भी छठ व्रत को कर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का काम किया था। जिसके बाद उनका खोया हुआ राजपार्ट पांडवो को वापस मिला था। वहीं क्षेत्र की समस्त जनता व छठ वार्तियों को शुभ कामनाएं दिया।
Related Posts
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर जागरूकता कार्यक्रम में दौड़ेंगे सिद्धार्थ गौतम
झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र देकर जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी ।
JHARIA | एसबीआई ब्रांच में घुसा साप, बैंक कर्मियों में मचा हड़कंप
JHARIA | धर्मशाला रोड स्थित झरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में सोमवार को सांप घुसने की सूचना पर…