झरिया। अगर प्रयास किया जाए तो सब कुछ संभव है. युक्त बातें रत्नेश कुमार यादव ने सोमवार को कही। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सर्वे टीम साउथ झरिया में लगभग 70 साल से बंद पोखरिया और चानक में वालगार्ड नहीं रहने के कारण आए दिन बड़ी घटना का भय बना रहता है, जिसमें कई बार पालतू पशु पानी पीने व स्थानीय लोग स्नान ध्यान करने के लिए पोखरिया में जाते थे। जिससे खतरा का महौल बना रहता था। कई बार तो लोग घटना से बाल बाल बचे हैं। जिसे देखते हुए झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बीसीसीएल एरिया 9 के प्रबंधन को लिखित पत्राचार किया था। जिसके तहत बीसीसीएल अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचने व बंद चनक में चार दिवारी देने की बात कही है। बताते चलें कि झरिया नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्त्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीसीसीएल प्रबंधन से मिलकर क्षेत्र में पानी की किल्लत और बंद चानक में चार दिवारी देने की मांग पत्राचार के माध्यम से किया था। उन्होंने कहा की अब बहुत जल्द साउथ झरिया के लोगों को पिट वाटर मिलेगी। जिससे बर्फकल और रेलवे लाइन के आसपास रह रहे लोगों को राहत मिलेगी। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने बीसीसील प्रबंधन एवं झरिया विधयाक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह का आभार व्यक्त किया।
Related Posts
JHARIA | झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक प्रशासन से झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने की वार्ता, रमजानपुर की जन समस्याओं को दूर करने की मांग
JHARIA | झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने झरिया टाटा डिविजन के मुख्य प्रबंधक…
JHARIA | डीएवी बनियाहीर में स्वच्छता पखवारा का आयोजन
JHARIA | डीएवी बनियाहीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बीसीसीएल…
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।