झरिया। गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार को लोदना एरिया 10 अंतर्गत कुजामा के दो ठिकानों पर सीआईएसपी की टीम ने छापामारी की। काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे। जब्त कोयला को कांटा कराकर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कोयला चोरों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है, जिसमें छोट भैया स्थानीय नेता के आलावे स्थानीय लोगों की मिली भगत से घटना को अंजाम दिया जाता है। जंहा सुबह से शाम तक लगतार मोटरसाइकिल व साइकिल द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से कोयला साइडिंग और पोखारिया से निकलवाया जाता है और आउने पौने रेट देकर मजबूरी का फायदा उठाते हुए अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। जब्त कोयला को लेकर पूछे जाने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोयला जब्त कर कोलियारी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। जिसका काटा स्लीप मिलने के बाद ही पता चल पायेगा की कुल कोयले की वजन कितना था। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रिय थाना में मामला दर्ज नहीं हुई थी।
Related Posts
JHARIA | स्वर्गीय निर्मल कुमार चक्रवर्ती के 30 वीं पुण्यतिथि मनी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | शहिद तेरे अरमानों को मंजिल तक…
JHARIA | डीएवी बनियाहीर में स्वच्छता पखवारा का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | डीएवी बनियाहीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
JHARIA | राज्यपाल से मुलाकात कर अवैध खनन पर रोक लगाने की करेंगे मांग:अभिजीत राज
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | अबैध उत्खनन के दौरान चाल धसने…