Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : लोदना एरिया के कुजामा में नेताजी के संरक्षण में चल...

JHARIA : लोदना एरिया के कुजामा में नेताजी के संरक्षण में चल रहा था कोयले का अवैद्ध कारोबार, सीआईएसपी ने छापेमारी कर किया सौ टन कोयला जब्त, अवैद्ध कारोबारियों में मचा हड़कंप

झरिया। गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार को लोदना एरिया 10 अंतर्गत कुजामा के दो ठिकानों पर सीआईएसपी की टीम ने छापामारी की। काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया।  लगभग 100  टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे। जब्त कोयला को कांटा कराकर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कोयला चोरों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है, जिसमें  छोट भैया स्थानीय नेता के आलावे स्थानीय लोगों की मिली भगत से घटना को अंजाम दिया जाता है। जंहा सुबह से शाम तक लगतार मोटरसाइकिल व साइकिल द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से कोयला साइडिंग और पोखारिया से निकलवाया जाता है और आउने पौने रेट देकर मजबूरी का फायदा उठाते हुए अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। जब्त कोयला को लेकर पूछे जाने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोयला जब्त कर कोलियारी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। जिसका काटा स्लीप मिलने के बाद ही पता चल पायेगा की कुल कोयले की वजन कितना था। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रिय थाना में मामला दर्ज नहीं हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments