झरिया। गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार को लोदना एरिया 10 अंतर्गत कुजामा के दो ठिकानों पर सीआईएसपी की टीम ने छापामारी की। काली मंदिर स्थित एक हाइवा कोयला और कुजामा बिजली घर के पीछे छापामारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया गया। लगभग 100 टन कोयला जब्त किया। वहीं कोयला चोरों को छापामारी की भनक लगते ही घटना स्थल से भागने में सफल रहे। जब्त कोयला को कांटा कराकर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। छापामारी से कोयला चोरों मे हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कोयला चोरों द्वारा एक सिंडिकेट बनाया गया है, जिसमें छोट भैया स्थानीय नेता के आलावे स्थानीय लोगों की मिली भगत से घटना को अंजाम दिया जाता है। जंहा सुबह से शाम तक लगतार मोटरसाइकिल व साइकिल द्वारा दिहाड़ी मजदूरों से कोयला साइडिंग और पोखारिया से निकलवाया जाता है और आउने पौने रेट देकर मजबूरी का फायदा उठाते हुए अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं। जब्त कोयला को लेकर पूछे जाने पर सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कोयला जब्त कर कोलियारी प्रबंधन को सौंप दिया गया है। जिसका काटा स्लीप मिलने के बाद ही पता चल पायेगा की कुल कोयले की वजन कितना था। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रिय थाना में मामला दर्ज नहीं हुई थी।
Related Posts
JHARIA : गुरुनानक देव जी की 554 वां जयंती धूमधाम से मनायी गयी, झरिया विधायिका माथा टेक लिया आशीर्वाद
झरिया क्षेत्र के अन्तर्गत कोयरी बांध स्थित गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी की 554 वां जयंति के अवसर पर झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह एवं धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मत्था टेक कर आशिर्वाद प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में गुरूद्वारा प्रबंध कमिटी ने उन्हे सरोपा भेंट कर सम्मानित किया
यूथ कॉन्सेप्ट-ग्रीन लाइफ का मिशन 10 हजार पौधारोपण अभियान जारी:धनबाद पुल से कतरास मोड़ तक लगाये गए पौधे
Dhanbad : झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट द्वारा पर्यवारण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान इस मॉनसून 10…
JHARIA | विद्युत विभाग के लापरवाही का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने लगाई भाजपा नेत्री से न्याय की गुहार
JHARIA | बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बीते 8 नवंबर 2021 को पांच लोगों को भुगतना पड़ा था। हाई…