JHARIA | लोदना एरिया अंतर्गत नॉर्थ तीसरा 6 नंबर हाजरी घर स्थित शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जंहा बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारीयों ने एक सुर में कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत विभागीय परियोजना को बंद कर निजी कंपनी के हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है। जो यहां के कार्यरत मजदूर कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके पूर्व में भी कई परियोजना को प्रबंधन साजिश के तहत बंद कर निजी कंपनी को सौंपने के साथ साथ मोटी कमीशन की कमाई कर चुकी है। जो यहां के मजदूर बर्दास्त नही करेगा। प्रबंधन साजिश करना छोड़ दे नही तो आने वाले दिनों में संयुक्त मोर्चा के बेनर तले पूरी एरिया के मजदूर एक होकर लड़ाई लड़ने का काम करेगें अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज नॉर्थ तिसरा परियोजना जा रहा है कल कोई और परियोजना चला जायेगा। वहीं मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन से इस संबंध में सवाल करने पर बताया कि निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। लेकिन अंदर ही अंदर प्रबंधन निजी कंपनी को देने की योजना बना रही है, इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मनोज पासवान, वीरेंद्र पासी, पशुपतिनाथ देव, सुजीत, अनिल, फागुन, कन्हैया आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA | बैंक से पैसे निकाल कर घर लौट रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने लूट कर हुए फरार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | चंदनकियारी की महिला झरिया बैंक ऑफ…
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर जागरूकता कार्यक्रम में दौड़ेंगे सिद्धार्थ गौतम
झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र देकर जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी ।
Fight Against Pollution In Jharia : प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 तक आयोजित सत्याग्रह में शामिल होंगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो
मथुरा महतो ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए सत्याग्रह में भाग लेने पर सहमति जताई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि झरिया के चारो तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों मे खनन चल रही है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है ।