JHARIA | लोदना एरिया अंतर्गत नॉर्थ तीसरा 6 नंबर हाजरी घर स्थित शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जंहा बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारीयों ने एक सुर में कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत विभागीय परियोजना को बंद कर निजी कंपनी के हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है। जो यहां के कार्यरत मजदूर कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके पूर्व में भी कई परियोजना को प्रबंधन साजिश के तहत बंद कर निजी कंपनी को सौंपने के साथ साथ मोटी कमीशन की कमाई कर चुकी है। जो यहां के मजदूर बर्दास्त नही करेगा। प्रबंधन साजिश करना छोड़ दे नही तो आने वाले दिनों में संयुक्त मोर्चा के बेनर तले पूरी एरिया के मजदूर एक होकर लड़ाई लड़ने का काम करेगें अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज नॉर्थ तिसरा परियोजना जा रहा है कल कोई और परियोजना चला जायेगा। वहीं मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन से इस संबंध में सवाल करने पर बताया कि निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। लेकिन अंदर ही अंदर प्रबंधन निजी कंपनी को देने की योजना बना रही है, इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मनोज पासवान, वीरेंद्र पासी, पशुपतिनाथ देव, सुजीत, अनिल, फागुन, कन्हैया आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Related Posts
JHARIA : संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर सातवें दिन महिला कर्मियों ने संभाला धरना का मोर्चा
प्रबंधन माइंस एक्ट के नियम कानून को ताक पर रखकर एक साजिश के तहत सरकारी मशीनों व कर्मियों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी मे काम करवाकर उसे फायदा पहुंचाने का काम कर रही है और विभागीय परियोजना को बंद करने की साजिश रच परियोजनाओं को एमडीओ मोड में दे दी गयी।
JHARIA | बस्ताकोला कोल डंप में ट्रक लोडिंग शुरू, मजदूरों में खुशी
DHANBAD | बस्ताकोला कोलडंप में जनता श्रमिक संघ व संयुक्त मोर्चा के बीच सहमति बनने के बाद 11 जुलाई को…
JHARIA : संविधान बचाओ, देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत दलित शोषण मुक्ति मंच ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
संविधान बचाओ- देश बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, सामानता, बंधुत्व के लिए संकल्प रविवार को लिया गया। सर्व प्रथम धनबाद डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जो आने वाले 4 दिसंबर 2023 को दिल्ली में महामही राष्ट्रपति को राष्ट्रीय तथा राज्य के मुद्दों पर हस्ताक्षर कॉपी सौंपने का काम करेंगे।