
JHARIA | लोदना एरिया अंतर्गत नॉर्थ तीसरा 6 नंबर हाजरी घर स्थित शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जंहा बड़ी संख्या में मौजूद कर्मचारीयों ने एक सुर में कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत विभागीय परियोजना को बंद कर निजी कंपनी के हाथों में सौंपने की साजिश रच रही है। जो यहां के कार्यरत मजदूर कभी पूरा नहीं होने देंगे। इसके पूर्व में भी कई परियोजना को प्रबंधन साजिश के तहत बंद कर निजी कंपनी को सौंपने के साथ साथ मोटी कमीशन की कमाई कर चुकी है। जो यहां के मजदूर बर्दास्त नही करेगा। प्रबंधन साजिश करना छोड़ दे नही तो आने वाले दिनों में संयुक्त मोर्चा के बेनर तले पूरी एरिया के मजदूर एक होकर लड़ाई लड़ने का काम करेगें अगर ऐसा नहीं हुआ तो आज नॉर्थ तिसरा परियोजना जा रहा है कल कोई और परियोजना चला जायेगा। वहीं मजदूरों ने बताया कि प्रबंधन से इस संबंध में सवाल करने पर बताया कि निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। लेकिन अंदर ही अंदर प्रबंधन निजी कंपनी को देने की योजना बना रही है, इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मनोज पासवान, वीरेंद्र पासी, पशुपतिनाथ देव, सुजीत, अनिल, फागुन, कन्हैया आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।