
झरिया। झरिया थाना अंतर्गत कतरास मोड़ कालोनी निवासी स्व हर्ष नाथ पाठक के छोटे पुत्र संतु पाठक उर्फ राकेश कुमार पाठक 26 ने अपने छतदार मकान के अंदर लगे लोहे के ऐंगल में प्लास्टिक रस्सी के फंदे बनाकर अपने जीवन लीला सोमवार को समाप्त कर लिया। घटना के समय राकेश अपनी कमरे मे अकेला ही था। वह दो भाई एक बहन होता है, बहन के शादी हो चुकी है। फिलहाल घर में मृतक के बड़े भैया भाभी और बूढी मां रहती है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पास पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि राकेश हमेशा नशा का सेवन करता था इसके अलावा वॉल्यूम 10 का भी शिकार था, जिसके चलते आए दिन हमेशा दिमागी अब्सेंट रहता था। परिवार के सदस्यों द्वारा काफी समझाने के वावजूद नहीं माना और अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही झरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएम सीएच धनबाद भेज दिया।