JHARIA | धनबाद जिले के चासनाला में 14 जून को कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की हत्या पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों का समर्थन भी किया. रागिनी सिंह ने कहा कि प्रवीण के हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठने दिया जाएगा. अगर पुलिस को हिम्मत है, तो प्रवीण का शव उठाकर कर दिखाएं. वहीं, सिंदरी के एसडीपीओ अभिषेक कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि एसडीपीओ तो झरिया की कांग्रेस विधायक का दलाल है. अगर वि सही रहता तो ऐसी घटनाएं नहीं घटतीं.
Related Posts
JHARIA : ई-रिक्शा चालकों ने आरके माइंस के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन, झरिया केंदुआ-मुख्य मार्ग पर जमा कीचननुमा मलवे को हटाने की मांग
झरिया केंदुआ मुख्य मार्ग पर मलबे की परत जमा हो जाने से छोटी वाहनों को आवा जाहि मे लगातार होने वाली परेशानी को देखते हुए सोमवार को जनता श्रमिक संघ कुंती गुट अमर सिंह के नेतृत्व में झारखण्ड ई रिक्शा टोटो संघ के चालकों ने बड़ी संख्या अपने वाहनों के साथ आर के माइंस पहुंच जमकर नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
JHARIA : कांग्रेस नेता रत्नेश यादव का प्रयास लाया रंग, पिट वाटर व बंद चानक की चारदीवारी को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन हुआ रेस
झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश यादव ने बीसीसीएल एरिया 9 के प्रबंधन को लिखित पत्राचार किया था। जिसके तहत बीसीसीएल अधिकारियों की टीम सोमवार को स्थलीय जांच किया। तत्पश्चात क्षेत्र में पाइप लाइन से पानी पहुंचने व बंद चनक में चार दिवारी देने की बात कही
JHARIA | भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मनाई गई जयंती
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | झरिया नगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रत्नेश…