झरिया। झरिया अंतर्गत सुदामडीह थाना क्षेत्र के गौरखुटी पुराना पीएम बंगला पीछे झाड़ियों के बीच खेत में गुरुवार को अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते क्षेत्र के लोगों की हुजूम घटना स्थल पहुंच गई। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी सुदामडीह पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। इधर सुदामडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि एक अज्ञात महिला की शव बरामद किया गया है जिसका शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है और विशेष कर पुलिसिया जांच पड़ताल की जा रही है।
JHARIA : अज्ञात महिला के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
