World Environment Day Awareness: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में झरिया से उठाया गया सशक्त कदम
World Environment Day Awareness: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने एक प्रभावी जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत कतरास मोड़ से शुरू होकर झरिया BRC कार्यालय तक रैली निकाली गई, जिसमें छोटे बच्चों और संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान का उद्देश्य था लोगों को बढ़ते वायु प्रदूषण, हरियाली संरक्षण, और स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना।
बच्चों की तख्तियों और नारों ने खींचा ध्यान
रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में जागरूकता भरे संदेशों की तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था:
- “शुद्ध हवा मेरा अधिकार”
- “मेरी साँसें, मेरा हक”
- “मैं झरिया, प्रदूषित हवा लेने को मजबूर हूँ”
- “हम अपनी उम्र से 10 साल कम क्यों जी रहे हैं?”
इन नारों के माध्यम से संस्था ने झरिया के रहवासियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर शहर की हवा में इतना ज़हर क्यों है?
BRC कार्यालय में किया गया पौधारोपण
यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने इस दौरान कहा, “हमारे शहर से देश को ऊर्जा मिलती है, लेकिन खुद झरिया वासी स्वच्छ हवा के लिए तरसते हैं। बीसीसीएल द्वारा की जा रही ओपनकास्ट माइनिंग के चलते हरे-भरे पेड़ और जल स्रोत नष्ट हो रहे हैं, जो भविष्य के लिए खतरनाक संकेत है।”
हर स्कूल में पौधे, हर हाथ में जिम्मेदारी
BRC के बीपीओ सुनील सिंह ने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में पौधारोपण कराया जा रहा है और उन पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा, “पेड़-पौधे ही जीवन हैं, इनका बचाव हमारा प्राथमिक कर्तव्य होना चाहिए।”
10 हज़ार पौधे हर साल – यूथ कॉन्सेप्ट का संकल्प
संस्था के संरक्षक और वरिष्ठ अधिवक्ता असलम शादमानी ने बताया कि, “हमारी संस्था हर वर्ष झरिया क्षेत्र में लगभग 10,000 पौधे लगाती है। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक हमारे अभियान से जुड़े और अपने शहर को प्रदूषणमुक्त बनाने में योगदान दे।”
कार्यक्रम में रहे ये लोग शामिल
इस अवसर पर उपस्थित रहे:
बीपीओ सुनील सिंह, अधिवक्ता असलम शादमानी, मो. इकबाल, अखलाक अहमद, अशफाक हुसैन, कृष्णा पांडेय, अज़फर इकबाल, अलमास, अल्फिया फिरदौस, मो. शान, मो. ओवन, अब्दुल हक अर्शी, मो. अहद, मो. ताहा, अबू हुजैफा सहित कई अन्य समाजसेवी।