JHARIA : श्री श्री श्याम बाबा जन्मोत्सव झरिया धाम में मनी, श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में 1101 निशान किया अर्पित

झरिया। झरिया अन्तर्गत श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव के मौके पर लाल बाजार स्थित श्री श्याम बाबा झरिया धाम में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया। पूरे मंदिर को आकर्षक फुलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

श्याम मंदिर से भव्य निशान शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली। जंहा 1101 महिला व पुरुष भक्त गण हाथ में निशान लेकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। श्री श्याम मंदिर हीरापुर,बीएम अग्रवाल कॉलोनी धनसार, करकेन्द, केंदुआ, कतरास व धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से भी निशान यात्रा झरिया पहुंची। बैंक मोड़, धनसार, बस्ताकोला, कतरास मोड़, चार नंबर , लक्ष्मीनियां मोड़ में निशान यात्रा में शामिल भक्तों का श्रद्धालुओं की ओर से स्वागत किया गया। भक्तों ने श्याम मंदिर झरिया पहुंचकर बाबा को निशान अर्पण किये। संध्या 6 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। रात्रि 8 बजे पंडित कैलाश पांडेय ने विधि विधान एवं मंत्रोउच्चारण के साथ मंगल आरती व पूजा अर्चना करायी। जिसके बाद मेवा भोग लगा भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। रात 10 बजे से कोलकाता से आई भजन गायिका पायल चक्रवर्ती व स्थानीय भजन कीर्तन मंडली के कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन पेश कर भक्तों को भक्तिसागर में डुबो कर भाव विभोर कर दिया। इस दौरान रात के लगभग 11:30 बजे श्री श्याम मित्र मिलन मंदिर समिति द्वारा सवा मन का मेवा का केक काट बाबा को भोग लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *