Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA : बस्ताकोला पुराना पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार योजना के...

JHARIA : बस्ताकोला पुराना पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार योजना के तहत 1135 लाभुकों ने भरा अपना फार्म

झरिया। वार्ड संख्या 35 अंतर्गत बस्ताकोला पुराना पंचायत भवन (बस्ताकोला चूड़ी केन्द्र) मे ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सचेतक सह झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह ने शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया। कैंप में जाति, आय, जन्म, लगान राशिद, विकलांग प्रमाण पत्र संबंधित आवेदन, आयुष्मान कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राजस्व कार्य, 15वें वित्त से योजना चयन हेतु आवेदन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन सहित स्वास्थ्य जांच शिविर से संबंधित कुल करीब 1135 आवेदक/लाभुक शामिल हुए।
जिसमे करीब 60 लाभुकों के आवेदन को ऑन स्पॉट निस्पादित करते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया।साथ ही विधायिका श्री सिंह द्वारा शिविर में ही दो छात्राओं को निःशुल्क साइकिल योजना के तहत 4500 रु का चेक प्रदान किया। इस दौरान कई छात्र- छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा हेतु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जमा किया गया। अन्य विभागों से संबंधित कई शिकायतों का भी निपटारा शिविर में ही कर दिया गया और लंबित शिकायतों हेतु आवेदन जमा लिया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारीद्वय श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं श्रीमती लीला कुमारी उपाध्याय संकुल साधनसेवी प्रवीण कुमार झा, हरेश्वर नाथ ओझा, मधुकर प्रसाद, रंजीत कुमार, पारस यादव, बबलू सिंह, सोराब अंसारी, नगर निगम/अंचल / स्वास्थ्य कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments