JHARIA | शहिद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, शहिद हम तुम्हें नहीं भूलेंगे आदि नारों के साथ कुइयां कोलियरी में स्वर्गीय निर्मल कुमार चक्रवर्ती के 30 वां पुण्यतिथि मनाया गया। सर्व प्रथम उनके तस्वीर पर उनकी पत्नी कानन देवी भाई मनोहरण चक्रवर्ती,एवं यूनियन प्रतिनिधि के लोग माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय नेता ए एम पाल एवं मासस के केंद्रीय नेता बबलू महतो ने कहा कि आज ही के दिन 1993 में माफिया तत्व के लोगों ने कामरेड निर्मल कुमार चक्रवर्ती की हत्या इसी स्थान पर कर दी। उनका कसूर बस इतना था कि वे रंगदारों का विरोध किया माफिया तत्व के लोग ट्रक लोडिंग के नाम पर रंगदारी ले रहे थे । निर्मल चक्रवर्ती ने रंगदारी नहीं दी तो उनका हत्या कर दी गई। हत्या के खिलाफ इस क्षेत्र में आंदोलन हुआ और आज रंगदारी मुक्त मजदूर काम कर रहा है। हम लोगों जब उनके बताया हुआ रास्ते पर चलेंगे तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज फिर से एक बार प्रबंधन और सरकार मिलकर निजीकरण की ओर कोल इंडिया को ले जा रही है इसके खिलाफ फिर एक बार किसान और मजदूर को एकत्रित होकर लड़ना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रहलाद महतो ने किया। मौके पर तुलसी रवानी, आशीत कुमार, चटर्जी देवरंजन, दास , सुभाष कुमार, निताई माजी, उमाशंकर वर्मा, पतित पावन माजी , भगवान पासवान,प्रभास पाल आदि थे।इधर आमटाल मोड़ स्थित निर्मल चक्रवर्ती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Related Posts
JHARIA : बस्ताकोला पुराना पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार योजना के तहत 1135 लाभुकों ने भरा अपना फार्म
60 लाभुकों के आवेदन को ऑन स्पॉट निस्पादित करते हुए योजनाओं का लाभ दिया गया।साथ ही विधायिका श्री सिंह द्वारा शिविर में ही दो छात्राओं को निःशुल्क साइकिल योजना के तहत 4500 रु का चेक प्रदान किया।
JHARIA : कामरेड बासुदेवाचार्य की प्रथम श्रद्धांजलि सभा मनी
झरिया। कॉ यमुना सहाय स्मृति भवन लोदना के प्रांगण में मंगलवार को बाकूड़ा से नौ बार सांसद रहे कामरेड वासुदेवाचार्य…
Fight Against Pollution In Jharia : प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 तक आयोजित सत्याग्रह में शामिल होंगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो
मथुरा महतो ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए सत्याग्रह में भाग लेने पर सहमति जताई। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि झरिया के चारो तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों मे खनन चल रही है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है ।