JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024 | झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट

JHARKHAND ASSEMBLY

JHARKHAND ASSEMBLY

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024 | 23 सितंबर को आएगी चुनाव आयोग की टीम, दो दिन तक तैयारियों की समीक्षा करेगी मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024 | झारखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची आएगी। टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व सुखवीर सिंह संधु सहित करीब एक दर्जन अधिकारी होंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को इसकी सूचना दे दी गई है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

23 सितंबर को सुबह नौ बजे टीम रांची पहुंचेगी। यहां राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसमें भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद, आप, नेशनल पीपुल्स पार्टी, सीपीआईएम, आजसू और बसपा के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। इसके बाद इन्फोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक होगी, जिसमें ईडी, नारकोटिक्स, रेलवे और एयरपोर्ट के अधिकारी रहेंगे। पहले ही दिन राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अफसर के साथ बैठक होगी। इसमें चुनाव तैयारियों की जानकारी साझा की जाएगी। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ अलग से बैठक होगी। 24 सितंबर को आयोग की टीम सभी जिलों के डीसी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ बैठक करेगी। टीम के आने की सूचना पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शुक्रवार को बैठक की।