Jharkhand Assembly Election 2024 || धनबाद जिले में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाताओं को सजग करने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में, मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन (एलईडी वर्चुअल रियलिटी वैन) को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया।
उपायुक्त मिश्रा ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तीव्र गति से संचालित हो रही हैं और मतदाताओं को सचेत किया जा रहा है। यह एलईडी वैन जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करेगा, और गांवों, कस्बों तथा टोले में जाकर वर्चुअल तकनीक के माध्यम से नागरिकों को मतदान प्रक्रिया और चुनाव के महत्व के बारे में जानकारी देगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) पीयूष सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।