झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना । धनबाद में 74606 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री

धनबाद । महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले के बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी, धनबाद, झरिया, पुटकी के साथ साथ धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर आवेदन जमा किए। आवेदनों को ऑफलाइन लेकर वीएलई द्वारा पोर्टल पर उसकी ऑनलाइन इंट्री की गई। वहीं शुक्रवार संध्या 5:30 तक धनबाद जिले में 74606 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई। उल्लेखनीय है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना* के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार उनके एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp